GT vs LSG : प्लेऑफ से बाहर होकर लखनऊ फॉर्म में लौटी, गुजरात को 33 रन से हराया
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:47 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरकार प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद अपनी रफ्तार पकड़ ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले को उन्होंने 33 रन से जीत लिया है। गुजरात इस मैच को जीतकर अंक तालिका में टॉप पर आने के सपने देख रही थी लेकिन मिशेल मार्श ने शतक लगाकर उनका सपना तोड़ दिया। इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। लखनऊ ने मिशेल मार्श के 64 गेंदों पर 117 तो निकोल्स पूरन के 27 गेंदों पर 56 रन की बदौलत 235 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी गुजरात को शुभमन, बटलर, रुदरफोर्ड और शाहरख खान का सहयोग मिला लेकिन टीम लक्ष्य से 33 रन चूक गई।
गुजरात टाइटंस : 202-9 (20 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने भी जोरदार शुरूआत की। साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। शुभमन पूरी लय में नजर आए। वह चौके मार रहे थे जबकि बटलर ने आते ही आवेश खान के ओवर में दो छक्कों की मदद से 20 रन खींच लिए। शुभमन (35) अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन 8वें ओवर में आवेश खान ने उनकी विकेट निकाल दी। इसके बाद जोस बटलर ने एक छोर संभाला और 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। शेरफोन रुदरफोर्ड ने और शाहरुख खान ने टीम का संभाला और 14 ओवर में तीन विकेट पर 146 तक पहुंचा दिया। रुदरफोर्ड ने 22 गेंदों पर तीन छक्कों की मद से 38 रन बनाए जबकि शाहरुख खान ने एक छोर संभालकर 29 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। इस दौरान राहुल तेवतिया, अरशद खान, रबाडा और साई किशोर की विकेट गिरी और गुजरात निर्धारित 20 ओवरों में 202 रन ही बना पाई और 33 रन से मैच गंवा दिया।
यह भी पढ़ें:- LSG vs GT : गुस्से में बड़बोले हुए मोहम्मद सिराज, निकोल्स पूरन ने चखा दिया मजा
यह भी पढ़ें:- LSG vs GT : ऋषभ पंत लौटे रंग में, 150 की स्पीड पर दे मारा नो लुक शॉट, वीडियो
यह भी पढ़ें:- आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 9 बल्लेबाजों ने बनाए 500+ रन
लखनऊ सुपर जायंट्स : 235-2 (20 ओवर)
लखनऊ के लिए ओपनिंग पर मिचेल मार्श और ऐडन मारक्रम आए। दोनों बेखौफ दिखे और उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही टीम स्कोर 50 से ऊपर कर दिया। मारक्रम इस दौरान पूरी लय में नजर आए। उन्होंने वापस लौटे कागिसो रबाडा को दो लगातार गेंदों पर छक्के भी मारे। मार्श ने शानदार खेल दिखाते हुए सीजन की अपनी छठी फिफ्टी पूरी की। इस बीच ऐडन मारक्रम 36 रन बनाकर साई किशोर का शिकार हो गए। गुजरात के लिए मार्श ने जबरदस्त फॉर्म दिखाई। उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। यह उनका आईपीएल में पहला शतक रहा। निकोल्स पूरन ने भी पांच छक्कों की मदद से 27 गेंदों पर 56 रन बनाए। अंत में ऋषभ पंत ने भी मनोरंजन किया और 6 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 235 तक पहुंचा दिया।
रोचक आंकड़े जो मैच में सामने आए
06 अर्धशतक इस सीजन में लगा चुके हैं मिशेल मार्श, केएल राहुल (2022 सीजन) की बराबरी की
09 खिलाड़ी इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं, इनमें गुजरात के तीन प्लेयर
33 मैचों में केवल 6 बार ही पावरप्ले में आऊट हुए हैं साई सुदर्शन, उनकी पावरप्ले में औसत 102 है
67.70 की औसत हैं शुभमन गिल और साई सुदर्शन की आईपीएल में पहले 1000 रन बनाने में, सबसे ज्यादा
101 छक्के हो गए हैं लखनऊ के लिए निकोल्स पूरन के नाम, मिचेश मार्श (56) दूसरे नंबर पर
511 रन निकोल्स पूरन बना चुके हैं सीजन में, पहली बार वह आईपीएल में उन्होंने 500 का आंकड़ा छूआ
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओरोर्के
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा