IND vs NZ : इयान बाथम का सुपर रिकॉर्ड तोड़ने की कागार पर एजाज पटेल

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 08:37 PM (IST)

मुंबई : न्यूजीलैंड का दूसरी पारी में बस एक विकेट बचा है और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है लेकिन स्पिनर एजाज पटेल को भरोसा है कि वानखेड़े की तेजी से खराब होती पिच पर इस छोटे स्कोर का पीछा करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा। भारत की पहली पारी में 103 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले पटेल ने कहा कि तीसरे दिन का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले सत्र में विकेट कैसा व्यवहार करता है। बहरहाल, एजाज पटेल वानखेड़े के मैदान पर बड़ा रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़े हैं। देखें आंकड़े- 

 

भारत में किसी मैदान पर किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट
22 विकेट : इयान बॉथम वानखेड़े में
19 विकेट : अजाज पटेल वानखेड़े में 
18 विकेट : रिची बेनौद ईडन गार्डन्स में 
17 विकेट : कर्टनी वॉल्श वानखेड़े में 

 

IND vs NZ, Ajaz Patel, Ian Botham, cricket news, sports, भारत बनाम न्यूजीलैंड, अजाज पटेल, इयान बॉथम, क्रिकेट समाचार, खेल

 

वहीं, टीम इंडिया के लिए कितना टारगेट सही रहेगा, सवाल पर पटेल ने कहा कि हम जो भी स्कोर बनाएंगे, हमें भारत को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट आगे कैसा व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है। इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, यह अनिरंतर है। लेकिन एक स्पिनर के तौर पर यह उत्साहजनक है कि आपको पिच से मदद मिलेगी। जिससे बल्लेबाजी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा।


पटेल ने कहा कि यह निश्चित रूप से दोनों ओर से टर्न ले रहा है। उछाल थोड़ा विविधता भरा है इसलिए बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से यह एक चुनौती हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि पिच सुबह स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थी।


बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने अब तक 21 मैचों में 79 विकेट ली हैं। वह 36 साल की उम्र में भी शानदार लय में दिख रहे हैं। बहरहाल, मुंबई टेस्ट की बात की जाए तो पहले दो दिन में ही रिकॉर्ड 29 विकेट गिर चुकी हैं। इससे पहले साल 2000 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के पहले दो दिन में 25 विकेट गिरी थीं। यही नहीं, भारत भी यहां शर्मनाक रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। भारतीय बल्लेबाज 13 बार इस सीरीज में 0 पर आऊट हुए हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News