IND vs NZ : ग्लेन फिलिप्स ने 0.78 सैकेंड में पकड़ी कैच, शुभमन रह गए हक्के-बक्के?
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 08:35 PM (IST)

खेल डैस्क : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर से अपनी फील्डिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। टूर्नामेंट में फिलिप्स अपने शानदार कैच को लेकर चर्चा में हैं। इस सिलसिले को उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी जारी रखा। फिलिप्स ने फाइनल में शुभमन गिल का बेहतरीन कैच पकड़ा जिससे न्यूजीलैंड को 252 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया की पहली विकेट मिली। फिलिप्स का यह कैच इतना शानदार था कि जहां बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल हक्के बक्के रह गए तो वहीं, दर्शक भी हैरान रह गए। देखें वीडियो-
You may never see a better catch than this. So here it is twice. Glenn Phillips take a bow. pic.twitter.com/QuSZ1uqeZu
— Matthew Stadlen (@MatthewStadlen) March 9, 2025
शुभमन का आईसीसी फाइनल वाला संघर्ष जारी
मैच 5, पारी 7, रन 110, औसत 15.71, उच्चतम स्कोर 31
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में गिल ने रोहित शर्मा के साथ 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी की लेकिन इस उच्च दबाव वाले मैच में वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
मैच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए डेरिल मिशेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर भारत को 252 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में टीम इंडिया ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत की। रोहित पहली 11 ओवर के अंदर ही अर्धशतक बनाने में सफल रहे। बीच में भारत की रन गति कम हो गई जब विराट 1 तो शुभमन 31 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद श्रेयस ने टीम को संभाला।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ