1st T20: न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी, भारत को 80 रनों से दी करारी हार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 05:26 PM (IST)

वेलिंगटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज वेलिंग्टन में हुआ। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गवांकर 20 ओवर पूरे करते हुए 219 रन बनाते हुए भारत को 220 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कोशिश तो बेहद की लेकिन न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 80 रनों से मैच हार गई। भारतीय क्रिकेट टीम 19.2 ओवर खेलते हुए 139 पर आल आउट हो गई जिससे न्यूजीलैंड ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

PunjabKesari

भारतीय टीम वनडे सीरीज में 4-1 की जीत हासिल कर इस मुकाबले में उतरी थी लेकिन उसे अपने मध्यक्रम की नाकामी से हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 29, विजय शंकर ने 27 और क्रुणाल पांड्या ने 20 रन बनाए।  कप्तान रोहित शर्मा एक, रिषभ पंत चार, दिनेश कार्तिक पांच, हार्दिक पांड्या चार, भुवनेश्वर कुमार एक और युजवेंद्र चहल एक रन बनाकर आउट हुए। खलील अहमद एक रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 17 रन पर 3 विकेट लिए जबकि लोकी फग्र्युसन ने 22 रन पर 2 विकेट, मिशेल सेंटर्न ने 24 रन पर 2 विकेट और ईश सोढी से 26 रन पर 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। न्यूजीलैंड की पारी में मात्र 43 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन बनाने वाले टिम सिफर्ट को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

भारत की पारी

PunjabKesari

न्यूजीलैंड की पारी

PunjabKesari

टीमें
न्यूजीलैंड :
कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन

भारत: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (w), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News