भारत vs पाक मैच के दौरान Urvashi Rautela की इंस्टा. स्टोरी पर नसीम शाह की फोटो
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 10:28 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच जब एशिया कप (Asia Cup) के तहत पल्लेकेल स्टेडियम में मैच खेला जाना था तो बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के कारण चर्चा में आ गई। जिम सेशन के लिए तैयारी कर रही उर्वशी ने जो इंस्टा स्टोरी (Instagram Stories) पोस्ट की है उसमें टीवी पर पाकिस्तान की टीम दिख रही है। इस टीम में सबसे आगे नसीम शाह (Naseem Shah) खड़े दिख रहे हैं। इस दौरान उर्वशी को फैंस की ओर से ट्रोल किया गया।
उर्वशी रौतेला से क्रिकेट से प्यार जगजाहिर है। उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले जो पोस्ट शेयर की वह विवाद खड़ा कर गई। हंगामा मचाने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी में रौतेला ने एक फैन द्वारा बनाया गया वीडियो शेयर किया है जो पिछले साल दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच का था। वीडियो में उन्हें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के साथ दिखाया गया है। हालांकि पोस्ट के पीछे का इरादा खेल की भावना और खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच सौहार्द का जश्न मनाने का रहा होगा, लेकिन इसका विपरीत प्रभाव पड़ा।
रौतेला की इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करने के बाद, उन्हें प्रशंसकों और क्रिकेट प्रेमियों की आलोचना का सामना करना पड़ा। भारत से होने के बावजूद उर्वशी की पोस्ट में नसीम शाह के दिखने के कारण उनका विरोध हुआ। कई फैंस ने उन्हें ट्रोल किया। प्रज्जवल ने लिखा- उर्वशी रौतेला पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हैं या फिर नसीम शाह को ? विन्दु ने लिखा- ऋषभ पंत को उर्वशी रौतेला से बचाने के लिए शुभमन गिल आज नसीम शाह के साथ सम्मान से पेश आ रहे हैं। देखें कमेंट्स
Urvashi Rautela is secretly supporting Pakistani team 🇵🇰 😂 🤣#NaseemShah #INDvsPAK #INDvPAK #AsiaCup23 pic.twitter.com/Yggn7pE4M1
— Itachi 🎗 🇵🇰 (@uchiha_spurs_10) September 2, 2023
Urvashi rautela supporting Pakistan?? . Or supporting Naseem Shah #PAKvIND pic.twitter.com/5BT5cEqv91
— Prajwal (@Kulal99) September 2, 2023
Shubman Gill is treating Naseem Shah with respect today to save Rishabh Pant from Urvashi Rautela.🤣🤣😝😝 pic.twitter.com/ImEFYnY8bB
— Vindu (@Vidhan382233) September 2, 2023