IND vs PAK : ऋषभ पंत हुए प्लेइंग-11 से बाहर, फैंस ने ऊर्वशी रौतेला पर बना दिए जोक

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 07:38 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर होने वाले महामुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई। उनकी बजाय दिनेश कार्तिक को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में जगह दी। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई फैंस ने इसपर जमकर कमेंट किए। फैंस ने इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रैस ऊर्वशी रौतेला की फोटो शेयर कर उन्हें दुनिया की सबसे सुखी इंसान की संज्ञा दे दी। यही नहीं, फैंस ने बीसीसीआई पर भी गुस्सा निकाला। देखें ट्विट्स-

 

ऋषभ पंत के आखिरी पांच टी-20 मैच
1 (5) बनाम इंगलैंड 
14 (12) बनाम विंडीज 
24 (12) बनाम विंडीज 
33 (26) बनाम विंडीज 
44 (31) बनाम विंडीज 

पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक एक ही मैच खेला है जिसमें उन्होंने 39 रन बनाए हैं। अगर पंत का ओवरऑल करियर देखें तो उन्होंने 54 मैचों में 23 की औसत के साथ 883 रन बनाए हैं। वह तीन अर्धशतक भी लग चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News