IND vs SA : अफ्रीकी गेंदबाज ने रचा षड्यंत्र, ''वाइड-नो बॉल'' फेंककर ले लिया सूर्यकुमार का विकेट

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 10:56 PM (IST)

खेल डैस्क : डरबन के मैदान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरना क्रिकेट फैंस के लिए  विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। दक्षिण अफ्रीका के लिए 9वां ओवर फेंकने पैट्रिक क्रूगर आए थे। जोकि अपने करियर का 7वां टी20 ही खेल रहे थे। क्रीज पर जिस तरह से सूर्यकुमार और सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर क्रूगर अपनी लय भूल गए। अपनी ओवर के दौरान उन्होंने दो बॉल और तीन वाइड फेंक दी। 
बल्लेबाज कर रहे सूर्यकुमार भी इससे परेशान नजर आए। क्रूगर ने जैसे ही गेंद अंदर फेंकी, सूर्यकुमार इसे जोर से मारने के चक्कर में मिसहिट कर गए। गेंद डीप स्क्वेयर लेग पर सिमलेन ने पकड़ लिया। इससे सूर्यकुमार की पारी 21 रन पर ही सिमट गई।


पहले ऐसे शॉट लगा रहे थे सूर्यकुमार

 

फिर ऐसे OUT हो गए - LINK 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर
भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News