IND vs SL : शुभमन और शिवम ने हासिल की अपनी T20 डेब्यू कैप, BCCI ने शेयर की खास तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 07:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क:  भारतीय टीम के उभरते सितारे शुभमन गिल और शिवम मावी ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपना टी20 डेब्यू किया। 23 साल के गिल और 24 साल के मावी ने आईपीएल में अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में गिल ने गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए अपने बल्ले से अहम भूमिका निभाई और अपनी टीम को खिताब जितवाने में बेहद खास रोल अदा किया। वहीं, मावी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी में पिछले लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल 2023 सीजन में उन्हें गुजरात टाइंट्स ने 6 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

इन दोनों खिलाड़ियों टी20 डेब्यू की बेहद खास उपलब्धि की तस्वीरें बीसीसीआई ने साझा की हैं।

 

Congratulations to @ShubmanGill & @ShivamMavi23 who are all set to make their T20I debut for #TeamIndia 🇮🇳👌

Live - https://t.co/uth38CaxaP #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/gl57DXG3x6

— BCCI (@BCCI) January 3, 2023

शुभमन गिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत 31 जनवरी, 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेल कर की थी। वह 15 वनडे मैचों में 57.25 की औसत से 687 रन बना चुके हैं। उनके नाम वनडे में एक शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह 13 मैचों में 32 की औसत के साथ 736 रन बना चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। आईपीएल की बात करें तो गिल 74 मैचों में 125.25 के स्ट्राइक रेट से 1900 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकल चुके हैं।

वहीं, शिवम मावी की बात करें तो यह गेंदबाज अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ करने जा रहा है। शिवम मावी ने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट करियर में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया है। वह 36 मैचों में 59 विकटें चटका चुके हैं। उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो वह 22 पारियों में कुल 47 विकटें चटका चुके हैं, जबकि आईपीएल के 32 मैचों में 30 विकट चटका चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News