GT vs SRH : गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:37 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। गुजरात ने 10 मैचों में अब 7 जीत के साथ प्लेऑफ में एक जगह लगभग पक्की कर ली है। उन्हें इस जगह पहुंचाने के लिए गुजरात की साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर की तिकड़ी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। तीनों ने हैदराबाद ने खिलाफ बड़ी पारियां खेली थीं। बहरहाल, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। साईं सुदर्शन ने 48, शुभमन गिल ने 76 तो जोस बटलर ने 64 रन बनाकर टीम का स्कोर 224 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की ओर से सिर्फ अभिषेक शर्मा ही 74 रन बना पाए लेकिन टीम को 38 रन से हार मिली। बता दें कि गुजरात ने पिछले 6 में से 5 मुकाबलों में हैदराबाद को हराया है।
अंक तालिका : गुजरात दूसरे नंबर पर, हैदराबाद 9वें स्थान पर
गुजरात ने हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बीते दिन ही मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को हराकर पहले स्थान हासिल किया था। लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने वापसी की लेकिन रन रेट बेहतर न होने के कारण दूसरे स्थान पर ही रह गई। गुजरात ने सीजन की शुरूआत पंजाब से 11 रन से मैच गंवाकर की थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने मुंबई, आरसीबी, हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की। गुजरात ने इसके बाद लखनऊ और राजस्थान से ही मैच गंचाए हैं। वह 10 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद की बात करें तो पिछले चार मैचों में दो में जीत हासिल करने वाली हैदराबाद को गुजरात के खिलाफ मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। वह सीजन में 10 मैचों में सात मुकाबले गंवा चुके हैं और प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:- 23 साल की अभिनेत्री की फोटो Like कर चर्चा में विराट कोहली, बोले- गलती से...
यह भी पढ़ें:- GT vs SRH : थर्ड अंपायर से बहसे शुभमन गिल, इस चीज से थे नाखुश, दिखाई ऊंगली...
यह भी पढ़ें:- GT vs SRH : साई सुदर्शन ने फिर कब्जाई ऑरेंज कैप, छठी फिफ्टी से चूके, बोले- मैं सिर्फ गेंद को...
गुजरात टाइटंस : 224-6 (20 ओवर)
गुजरात के लिए शुभमन गिल के साथ साईं सुदर्शन ओपनिंग पर आए। साई ने एक बार फिर से बल्ले का जोर दिखाया और शमी के एक ओवर में पांच चौके मार दिए। गुजरात का पहला विकेट 7वें ओवर में गिरा जब सुदर्शन 23 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद शुभमन ने जोस बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। शुभमन ने 26 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। यह सीजन की उनकी पांचवीं फिफ्टी है। शुभमन 13वें ओवर में रन आऊट हो गए। उन्होंने 38 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। इसके बाद जोस बटलर ने एक छोर संभालते हुए 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उनका साथ देने के लिए वाशिंगटन सुंदर भी मौजूद थे। बटलर 19वें ओवर में कमिंस का शिकार हो गए। उन्होंने 37 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाए। जबकि राहुल तेवतिया 7 तो राशिद खान 0 पर ही आऊट हो गए। जयदेव उनादकट ने 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद : 186-6 (20 ओवर)
हैदराबाद को कुछ समय बाद ट्रेविस हेड और अभिषेक ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने एक छोर संभालकर पावरप्ले में तीन छक्के लगाए। 7 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट खोकर 63 रन था। ईशान किशन क्रीज पर आए लेकिन वह निराश कर गए। उन्होंने 17 गेंदों पर सिर्फ 13 ही रन बनाए। इसके बाद अभिषेक ने हेनरिक क्लासेन के साथ पारी आगे बढ़ाई। अभिषेक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर में हैदराबाद को झटका लगा जब अभिषेक ईशांत शर्मा की गेंद पर सिराज को कैच थमा बैठे। उन्होंने 41 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। वहीं, 16वें ओवर में हेनरिक क्लासेन भी 18 गेंदों में 23 रन बनाकर आऊट हो गए। मोहम्मद सिराज ने वापसी करते पहले अनिकेत वर्मा तो बाद में कामिंदु मेंडिस पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। इससे गुजरात ने 6 विकेट गंवा लिए। इसके बाद नीतीश रेड्डी और पैट कमिंस ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी। नीतीश ने 21 तो कमिंस ने 19 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी