IND vs ZIM T20i Series : हरारे में होंगे सभी मुकाबले, जानें औसत स्कोर, हैड टू हैड

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 12:32 AM (IST)

खेल डैस्क : टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया जिमबाब्वे के दौरे पर है। मंगलवार को कोच वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता में टीम जिमबाब्वे के लिए रवाना हो गई। कप्तान शुभमन गिल न्यूयॉर्क से सीधा जिमबाब्वे पहुंचेंगे। जिमबाब्वे से 5 टी20 मैचों की सीरीज होनी है जिसका पहला मुकाबला 6 जुलाई को होना है। सभी मैच हरारे के मैदान पर होने हैं जहां कि खूब रन बनते हैं। बता दें कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 44 टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 मैच जीते, जबकि पीछा करने वाली टीम ने 19 मैच जीते हैं। हरारे में एक टीम का उच्चतम स्कोर 229 है। सबसे कम टीम स्कोर 90 है। आयोजन स्थल पर औसत स्कोर 165 है। ऐसे में टीम इंडिया के युवा प्लेयर यहां बड़े स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे।

 

हरारे में भारत बनाम जिमबाब्वे
जून 2010 : भारत 6 विकेट से जीता
जून 2010 : भारत 7 विकेट से जीता
जुलाई 2015 : भारत 54 रन से जीता
जुलाई 2015 : जिमबाब्वे 10 रन से जीता
जून 2016 : जिमबाब्वे 2 रन से जीता
जून 2016 : भारत 10 विकेट से जीता
जून 2016 : भारत 3 रन से जीता
भारतीय टीम हरारे में 5 मुकाबले जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों ने आखिरी बार 8 साल पहले हरारे के मैदन पर एक साथ खेला था। तब केदार यादव ने 58 रन की पारी खेलकर भारत को 138 रन तक पहुंचाया था। जवाब में जिमबाब्वे की टीम ने तीन रन से मुकाबला गंवाया था। भारत के लिए बरिंदर सरां और धवल कुलकर्णी ने 2-2 विकेट ली थीं।

 

229 रन बन चुके इस पिच पर
हरारे की ग्राऊंड पर साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच ने 172 रन की मैराथन पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 229 रन तक पहुंचाया था। उक्त मुकाबले में जिमबाब्वे की टीम 129 रन ही बना पाई थी और 100 रन से मुकाबला गंवा दिया था। यहां पहली पारी का औसत अभी भी 152 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत 133 है। हरारे में अब तक खेले गए 50 मुकाबलों में पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 मुकाबले जीते हैं। इस पिच पर 194 रन का टारगेट चेस हो चुका है। इसे बांग्लादेश ने जिमबाब्वे के खिलाफ हासिल किया था। 

 

Sports

 

भारत बनाम जिम्बाब्वे शेड्यूल
पहला टी20 मैच : 6 जुलाई, हरारे, शाम 4:30 बजे
दूसरा टी20 मैच : 7 जुलाई, हरारे, शाम 4:30 बजे
तीसरा टी20 मैच : 10 जुलाई, हरारे, शाम 9:30 बजे
चौथा टी20 मैच : 13 जुलाई, हरारे, शाम 4:30 बजे
5वां टी20 मैच : 14 जुलाई, हरारे, शाम 4:30 बजे

 

भारत में Ind vs Zim कहां देखें ?
2024 में जिम्बाब्वे का भारत दौरा डीडी स्पोर्ट्स द्वारा भारत में लाइव और विशेष रूप से प्रसारित किया जाएगा। मोबाइल पर फैनकोड एप पर।

 

जिम्बाब्वे टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार , तुषार देशपांडे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News