विराट कोहली ने विश्व कप को लेकर दिया शर्मनाक बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 10:19 PM (IST)

लीड्स : इंग्लैंड से वनडे सीरीज में मिली 1-2 की हार ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। इससे परेशान होकर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसे शर्मनाक ही कहा जा सकता है। दरअसल कोहली का मानना है कि भारत 2019 में इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए तैयार नहीं है। 
PunjabKesari
विराट का कहना है कि भारतीय खिलाडिय़ों को अब से लेकर विश्व कप तक कुछ चीजों का समाधान करना है और टीम में सही संतुलन लाना है। सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट ने कहा कि भारतीय टीम को अगले 12 महीनों में अपने प्रदर्शन को सुधारना होगा। 
PunjabKesari
टीम की कमजोरियों पर विराट ने ईमानदारी के साथ स्वीकारते हुए कहा- कुछ कमजोरियां हैं और हर टीम ऐसी ही कोशिश कर रही है कि वह अपनी कमजोरियों को दूर करे। हर टीम सही संतुलन की तलाश में है। इस तरह की सीरीज और इस तरह की हार से हमें पता लगेगा कि हमें क्या करने की जरूरत है और विश्व कप आने के समय तक हमें सब कुछ ठीक कर लेना होगा। हम सिर्फ एक विभाग पर निर्भर नहीं रह सकते और हमें सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
PunjabKesari
भारतीय कप्तान ने साथ ही विजेता टीम की सराहना करते हुए कहा कि इंग्लैंड ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और वे जीत के हकदार थे। इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News