क्रिकेट के जरिए भारत और नेपाल के रिश्ते मजबूत होंगेः PM मोदी

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 05:12 PM (IST)

काठमांडोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और नेपाल के लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढावा देने में क्रिकेट को जरिया बनाने की बात कही और इंडियन प्रीमियर लीग की भूमिका पर जोर दिया ।          

दो दिवसीय नेपाल यात्रा की कल शुरूआत करने वाले मोदी ने भविष्य में दोनों देशों को जोडऩे में खेलों की भूमिका बढाने की पैरवी की। उन्होंने कहा,‘‘ आज हम क्रिकेट के जरिये जुड़े हैं क्योंकि एक नेपाली लड़का इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा है। ’’ मोदी का इशारा दिल्ली डेयरडेविल्स के संदीप लामिछाने की तरफ था जो आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं ।            

सत्रह बरस के लेग स्पिनर लामिछाने 2016 अंडर 19 विश्व कप में कामयाब रहे थे जिसमें नेपाल आठवें स्थान पर रहा। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रूपये की बेस प्राइज पर खरीदा। मोदी ने यहां उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में कहा,‘‘ क्रिकेट के जरिए लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत होंगे। उम्मीद है कि ऐसे और भी खेल हैं जिनके जरिये हम आपस में जुड़ सकते हैं। ’’      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News