भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज बल्लेबाजों की नहीं बल्कि गेंदबाजों की जंग : जहीर खान

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 03:17 PM (IST)

मुंबई : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का फैसला बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नहीं बल्कि गेंदबाजों के प्रदर्शन के आधार पर होगा। उक्त बात भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कही है। जहीर ने कहा कि दोनों टीमों के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी है तो आस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस। 

आस्ट्रेलियाई पिचें अच्छे उछाल वाली
IND vs AUS, India vs Australia Test series, Zaheer Khan, Cricket news in hindi, Sports news, भारत और आस्ट्रेलिया,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्ण श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया में है जिसमें तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच शामिल हैं। दौरा 27 नवंबर से वनडे श्रृंखला के साथ शुरू होगा। जहीर 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा- आस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है। इसलिए मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी-20 और टेस्ट श्रृंखला का फैसला करेंगे और साथ ही टीमें बतौर इकाई प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिए कैसा प्रदर्शन करती है। 

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एक पिच पर खेलेंगे
IND vs AUS, India vs Australia Test series, Zaheer Khan, Cricket news in hindi, Sports news, भारत और आस्ट्रेलिया,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,

उन्होंने कहा- इस समय जब कोई विश्व में शीर्ष स्तर के गेंदबाजों के बारे में बात करता है तो हमारे जेहन में जो नाम आते हैं, वे सभी इस श्रृंखला के लिए पिच पर होंगे। जहीर ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी से आस्ट्रेलिया में भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भारत ने पिछली बार आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वार्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिए प्रतिबंधित थे।

भारत को मिलेगी कड़ी चुनौती
IND vs AUS, India vs Australia Test series, Zaheer Khan, Cricket news in hindi, Sports news, भारत और आस्ट्रेलिया,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा- अब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं, भारतीयों को निश्चित रूप से आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे से ज्यादा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। उन्होंने कहा- इस श्रृंखला में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन अप है और यही चीज आगामी दौरे को देखने के लिए दिलचस्प बनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News