युवा ओलंपिक में भारत की मुक्केबाजी में चुनौती समाप्त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 02:48 PM (IST)
ब्यूनसआयर्सः पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया (51) किग्रा के क्वार्टर फाइनल में इटली की मार्टिना ला पियाना से हारने के साथ ही भारत की युवा ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी में शुरू में चुनौती समाप्त हो गई।
ज्योति इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज थी। उन्होंने विश्व खिताब के दम पर खेलों में जगह बनायी थी लेकिन सोमवार की रात को वह इटली की मुक्केबाज से 0-5 से हार गई।
हरियाणा की इस 17 वर्षीय मुक्केबाज से खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि उन्होंने पिछले महीने पोलैंड के गिलिवाइस में सिलेसियान ओपन में स्वर्ण पदक जीता था। युवा ओलंपिक में भारत ने अब तक मुक्केबाजी में केवल दो पदक जीते हैं। ये पदक 2010 में शिव थापा (54 किग्रा, रजत) और विकास कृष्ण (60 किग्रा, कांस्य) ने जीते थे।