अब IPL की वजह से एक ही स्तर की तीन राष्ट्रीय टीम उतार सकता है भारत : दिनेश कार्तिक

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 04:47 PM (IST)

बेंगलुरू : भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट का स्तर इतना बढा दिया है कि अब भारत एक ही समय पर एक ही स्तर की दो से तीन राष्ट्रीय टीम उतार सकता है। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट और इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा से बातचीत में कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में आईपीएल की भूमिका की सराहना की। कार्तिक ने कहा, ‘आईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता भरी है। पैसे और आर्थिक फायदों से बुनियादी ढांचा भी मजबूत हुआ है और जब ढांचा मजबूत होता है तो खेल का स्तर बेहतर होता ही है।' 

उन्होंने कहा, ‘हम कह सकते हैं कि आईपीएल के आने के बाद से अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही समय पर दो से तीन टीमें उतार सकता है। भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है। मैने आईपीएल में अपने पहले साल में ग्लेन मैकग्रा के साथ खेला और उनके साथ अभ्यास करके मुझमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आत्मविश्वास और सोच आई।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News