ईरान को मात देकर भारत ने कबड्डी में कायम रखी बादशाहत

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 09:43 AM (IST)

दुबईः भारत ने छह देशों के कबड्डी मास्टर्स के एकतरफा फाइनल में ईरान को 44-26 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। कबड्डी में विश्व के दो शीर्ष देशों के बीच हुए खिताबी मुकाबले में तीन बार की विश्व चैम्पियन भारत ने मैच की शुरूआत से ईरान को कोई मौका नहीं दिया।

कप्तान अजय ठाकुर (नौ अंक) टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे जबकि मोनू गोयत ने छह अंक जुटाए। भारत ने दो बार ईरान की टीम को आलआउट कर बड़े अंतर से जीत दर्ज की। मैच के पहले हाफ के दौरान स्टेडियम की बत्ती गुल हो गयी जिससे 10 मिनट तक खेल रोकना पड़ा। 

दूसरे हाफ में ईरान के कप्तान अमीरहोस्सेइन मालेकी ने भारतीय टीम पर ‘‘ रफ प्ले ’’ का आरोप लगया जिसे रेफरी ने खारिज कर दिया। दोनों टीमें इससे पहले अहमदाबाद में विश्व कप 2016 के फाइनल में भिड़ी थी जिसमें ठाकुर ने भारत को नौ अंको से जीत दिलने में अहम भूमिका निभायी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News