ISSF बीजिंग विश्व कप में चोटी पर रहा भारत

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत बीजिंग में रविवार को समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) की पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा। भारत लगातार दूसरे आईएसएसएफ विश्व कप चरण में पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा। पिछले दो वर्षों में यह दूसरा अवसर है जब भारत ने यह उपलब्धि हासिल की है। भारत ने प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता जबकि मेजबान चीन ने दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता।

प्रतियोगिता में भारत के लिए अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल), अंजुम मुदगिल और अपूर्वी चंदीला (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा), सौरभ चौधरी और दिव्यांश पंवार ने ओलंपिक कोटा जीते। अंतिम दिन युवा निशानेबाज़ मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में 586 के स्कोर के साथ 17वें स्थान पर रहीं जबकि एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता राही सरनोबत को 579के स्कोर से 26वां और चिंकी यादव को 570 के स्कोर के साथ 56वां स्थान मिला।        
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News