भारत का दिन-रात्रि टेस्ट में नहीं खेलना निराशाजनक: इयान चैपल

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलने से इनकार करने को पूर्व कप्तान इयान चैपल ने आज निराशाजनक करार दिया। चैपल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड बड़ी तस्वीर को देखे बिना हर कीमत पर जीत दर्ज करना चाहता है।       

चैपल ने कहा, ‘‘बीसीसीआई का फैसला काफी निराशाजनक है। ऐडिलेड गैर आधिकारीक तौर पर दिन-रात्रि टेस्ट मैच का घर बन गया था और पिछले तीन साल से वहां दूधिया रोशनी में सफतापूर्वक टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। मजबूत भारतीय टीम के वहां खेलने से यह सफलता और बड़ी होती।’’      

चैपल ने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीसीसीआई इसके लिए क्या बहाना बनाता है, यह स्वीकार करना मुश्किल है कि इस फैसले के पीछे कमजोर प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की संभावनाओं को बढ़ाने के अलावा कोई कारण है।’’ उन्होंने कहा कि प्रशंसकों के हित को ध्यान में रखा जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News