विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से हारा भारत

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम अमेरिका के स्पोकेन में चल रही विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से 0-3 से हार गई। सात्विक रेड्डी कनापुरम और वैष्णवी खडकेकर मिश्रित युगल में ब्रायन जेरेमी गूंटिंग और चैन वेन त्से के खिलाफ मुकाबले का पहला मैच 12-21, 16-21 से हार गए। 

लड़कों के युगल में आयुष शेट्टी ने संघर्ष किया लेकिन आखिर में उन्हें इओजीन ईवे से 18-21, 21-19, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। लड़कियों के एकल में देविका सिहाग पहला गेम जीतने के बावजूद मलेशिया की ओंग शिन यी से 21-18, 16-21, 14-21 से हार गई। 

भारत को पांचवें और छठे स्थान के मुकाबले में भी जापान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत अब मिश्रित टीम के अपने आखिरी मुकाबले में सातवें और आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News