सूरज के कारण आधा घंटा तक रूका रहा भारत-न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 03:17 PM (IST)

नेपियरः क्रिकेट में आम तौर पर बारिश और खराब रौशनी के कारण खेल रुकने की घटनाएं आती रहती हैं लेकिन जगमगाता सूरज खेल रोक दे तो इसे हैरानी ही कहा जाएगा।  ऐसा ही वाक्या भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मैक्लीन पार्क में पहले वनडे में देखने में आया। इस दिन रात्रि मैच में भारत ने डिनर ब्रेक पर जाने तक नौ ओवर खेले थे। ब्रेक के बाद जब खेल शुरू हुआ तो एक ओवर फेंकने के बाद ही खेल रोक देना पड़ा। खेल रुकने का कारण और कोई नहीं, सूरज था।   
indian cricket team image

दरअसल स्टेडियम के एक हिस्से से डूबते हुए सूरज की सीधी किरणें एक छोर के बल्लेबाजों, विकेटकीपर, स्लिप फील्डर और अंपायरों पर आ रहीं थीं। अंपायरों की स्थिति तब थी जब बल्लेबाज दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहा हो। इस अजीबो गरीब बाधा के कारण खेल आधा घंटा तक रुका रहा। क्रिकेट इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ होगा कि सूरज के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल रुकने के दौरान नेपियर के मेयर ने कहा कि स्टेडियम के इस छोर की कमी को दूर किया जाएगा ताकि इस तरह खेल नहीं रुके।  आधे घंटे का खेल खराब होने के कारण भारत के लिए लक्ष्य 49 ओवर में 156 रन किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News