इंडिया ओपन : 10 भारतीयों के बिना खेले पदक पक्के

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 04:13 PM (IST)

गुवाहाटी : इंडिया ओपन में छह पुरूष और चार महिलाओं सहित 10 मुक्केबाज़ों ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही अपने अपने पदक पक्के कर लिए हैं। दरअसल ड्रॉ में कम मुक्केबाज़ों की मौजूदगी के कारण 10 खिलाड़यिों को सीधे ही सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया है।

पुरूषों में बृजेश यादव और संजय ने 81 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि 91 किग्रा भार वर्ग में नमन तंवर और संजीत ने तथा 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग में सतीश कुमार और अतुल ठाकुर ने अंतिम चार में पहुंच पदक पक्के कर लिये हैं। हालांकि सभी की निगाहें छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम पर लगी होंगी जिनका महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग में एशियाई खेलों की कांस्य विजेता निखत ज़रीन के साथ सेमीफाइनल में मुकाबला संभावित है। 

वहीं एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता अमित पंघल(52 किग्रा) को फाइनल में आसान प्रवेश मिलना तय है जहां उनका मुकाबला रजत विजेता फिलीपींस के रोगेन सियागा लाडोन से हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News