भारत ने पर्थ में टीम में स्पिनर नहीं रखकर की सबसे बड़ी गलती: संजय मांजरेकर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 01:10 PM (IST)

मुंबई: बाज संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अग्रणी स्पिनर टीम में नहीं रखकर गलती है। आस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन को चयन के लिए दोष खुद लेना चाहिए क्योंकि उसका फैसला उलटा पड़ गया।
PunjabKesari
मांजरेकर ने कहा कि, ‘नाथन लियोन बेहतरीन स्पिनर है, इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि रविंद्र जडेजा उसकी तरह प्रभावी होते। लेकिन भारत ने चार गेंदबाजों के साथ उतरकर गलती की विशेषकर भुवनेश्वर कुमार की बजाय उमेश यादव का चयन करके।’ उन्होंने कहा, ‘अगर टीम में एक स्पिनर होता तो वह विकेट के खुरदुर स्थलों का फायदा उठा सकता था विशेषकर विरोधी टीम के बाए हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ वह प्रभावी होता। जडेजा का चौथे तेज गेंदबाज के बजाय अधिक उपयोग होता।’ मांजरेकर ने कहा, ‘इसलिए यह चयन में गलती थी और इसके कारण भी भारत को यह मैच गंवाना पड़ा।’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News