एशिया कप पुरूष हॉकी में भारत का पहला मुकाबला 23 मई को पाकिस्तान से

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 08:49 PM (IST)

जकार्ता : गत चैम्पियन भारत का सामना एशिया कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में 23 मई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट 23 मई से एक जून तक खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले दिन आखिरी मैच में एक-दूसरे से खेलेंगे। टोक्यो ओलिम्पक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम को पूल ए में जापान, पाकिस्तान, इंडोनेशिया के साथ रखा गया है।

पूल बी में मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश हैं। पाकिस्तान के बाद भारत 24 मई को जापान से खेलेगा। आखिरी पूल मैच में उसे 26 मई को इंडोनेशिया से खेलना है। टूर्नामेंट सुपर4 पूल प्रारूप में खेला जाएगा। हर पूल से शीर्ष 2 टीमें अगले चरण में पहुंचेंगी। फाइनल एक जून को होगा। भारत और पाकिस्तान ने 3-3 बार जबकि दक्षिण कोरिया ने 4 बार एशिया कप जीता है। भारत ने 2003 में कुआलालम्पुर, 2007 में चेन्नई और 2017 में ढाका में खिताब जीते।

Content Writer

Jasmeet

Related News

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने द. कोरिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, चीन से होगा खिताबी मुकाबला

संग्राम सिंह MMA में डेब्यू के लिए तैयार, पाकिस्तान के अली रजा नासिर के खिलाफ पहला मुकाबला

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगा भारत

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी : राजकुमार की हैट्रिक, भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

भारत ने कोरिया को हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत की लय जारी रखी

ओलंपिक पदक विजेता भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार

भारत ने जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में चीन को हराया

दक्षिण अफ्रीका के टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने पर पूर्व कोच पहली बार बोले

भारत में वनडे विश्व कप करवाकर मालामाल हुआ ICC, 1.39 अरब डॉलर कमाए

भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे के देशों में खेलना चाहिए: ऑफ स्पिनर सईद अजमल