भारत के हर्षजीत सेठी चटगांव ओपन में तीसरे स्थान पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 10:24 PM (IST)

चटगांव (बांग्लादेश) : भारत के हर्षजीत सिंह सेठी बुधवार को यहां मुजीब बोरशो चटगांव ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ तीसरे और हमवतन खिलाडिय़ों के बीच शीर्ष पर चल रहे हैं। स्थानीय दावेदार मोहम्मद अकबर हुसैन पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं। हुसैन ने हमवतन मोहम्मद राजू (68) पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है। सेठी ने दिन की शुरुआत 10वें, 11वें और 12वें होल में लगातार तीन बर्डी के साथ की लेकिन इसके बाद दो बोगी कर गए।


सेठी ने इसके बाद फ्रंट नाइन में चार और बर्डी की लेकिन फिर दो बोगी कर गए। बांग्लादेश के मोहम्मद रसेल, भारत के शंकर दास और श्रीलंका के एन थंगराजा दो अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रहे हैं। खिताब के प्रबल दावेदार और बांग्लादेश के शीर्ष गोल्फर सिद्दिकुर रहमान 71 के स्कोर से संयुक्त सातवें स्थान पर चल रहे 16 खिलाडिय़ों में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News