खेल खेलने वाला देश बनना चाहिए भारत : तेंदुलकर

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 08:50 PM (IST)

मुंबईः दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि भारत खेलों को चाहने वाला देश है लेकिन अब उसे खेल खेलने वाला देश बनना चाहिए। तेंदुलकर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘ मैं हमेशा कहता रहा हूं कि भारत को खेल खेलने वाला देश बनना चाहिए। हमारे देश को खेलों से लगाव है लेकिन हमें अब बदलने की जरूरत है और हमें खेलना शुरू करना चाहिए। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमेशा अच्छी होती है। ’’           

उन्होंने कहा, ‘‘ शारीरिक फिटनेस और मानसिक फिटनेस से एक स्वस्थ इंसान बनता है। मुझे याद है जब में छोटा था तो मेरी दादी कहा करती थी कि स्वास्थ्य ही धन है। ’’ बाद में इस दिग्गज बल्लेबाज ने मॉल में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों से नियमित तौर पर खेल खेलने की अपील की। दर्शक ‘ सचिन - सचिन ’ चिल्ला रहे थे। 

इस पर तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं फिर से स्टेडियम में पहुंच गया हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सक्रिय जीवन जीना वास्तव में महत्वपूर्ण है। मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि किसी भी खेल को अपनाओ और उसे नियमित खेलो। इससे आप फिट और स्वस्थ रहोगे। ’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News