न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से स्टार भारतीय खिलाड़ी होंगे बाहर, ऐसी होगी नई टीम

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 09:56 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया का ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर को शुरू होने वाली टी-20 सीरीज पर होगा। इस सीरीज से बीसीसीआई कई बदलाव करने जा रहा है। इसमें स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। मुख्य कोच अब रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ होंगे। जबकि रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे। 

India vs New Zealand T20 series, playing 11, Cricket news in hindi, sports news, T20 world cup, T 20 world cup 21

यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया अपने पहले दो मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार गई। कहा गया कि भारतीय खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं जिसके चलते वह थकान महसूस कर रहे हैं। ऐेसे में बीसीसीआई ने बड़े खिलाड़ी जिनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या आदि भी शामिल हैं, को आराम देने की योजना बनाई है। हालांकि यह प्लेयर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दोबारा टीम इंडिया से जरूर जुड़ जाएंगे। 

India vs New Zealand T20 series, playing 11, Cricket news in hindi, sports news, T20 world cup, T 20 world cup 21

नई प्लेयर जुड़ेंगे
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई नए प्लेयरों को प्रमोट करने की कोशिश में हैं। इसलिए आई.पी.एल. के अलावा सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर नजर रखी जा रही है। ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक ऐसे नाम हैं जिन्हें मौका मिल सकता है। 

ऐसी हो सकती है टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान

India vs New Zealand T20 series, playing 11, Cricket news in hindi, sports news, T20 world cup, T 20 world cup 21

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल
17 नवंबर : पहला टी-20 इंटरनेशनल (जयपुर)
19 नवंबर : दूसरा टी-20 इंटरनेशनल (रांची)
21 नवंबर : तीसरा टी-20 इंटरनेशनल (कोलकाता)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News