इंडिया वुमन ने 4-1 से गंवाई टी-20 सीरीज, 5वीं टी-20 में मिली 54 से हार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 10:06 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंडिया को 5वें टी-20 आई में 54 रनों से हराकर टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली। 5वें टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई वुमन ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 196 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 142 रन ही बना पाई और मैच 54 रन से गंवा दिया।
Loudest cheers for @Deepti_Sharma06 again for waging a lone battle.#INDvsAUS pic.twitter.com/5fW6JOpsA7
— Mohit Shah (@mohit_shah17) December 20, 2022
हालांकि पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। ओपनर बेन मूनी 2 तो लीचफील्ड महज 11 रन बनाकर आऊट हो गई थी। इसके बाद कप्तान ताहिला मैकग्रा 26 तो एलिसा पैरी 18 रन बनाकर आऊट हो गई। मध्यक्रम में एक बार फिर से गार्डनर ने भारत के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 32 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 66 तो ग्रेस हैरिस ने 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरूआत खराब रही। स्मृति मंधाना 4 तो शैफाली वर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद हरलीन देओल 16 गेंदों में 24 तो कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आऊट हो गई। टीम इंडिया 70 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम उभर नहीं पाई और 142 रन पर ऑल आऊट हो गई। टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने 34 गेंदों में 53 रन जरूर बनाए लेकिन वह भारत को हार से नहीं बचा पाई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हीदर ग्राम ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लीं। इसी तरह एश्ले गार्डनर ने 20 रन देकर दो तो डार्सिया ब्राऊन ने 31 रन देकर 1 विकेट लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत