172 रन बनाकर भी 9 विकेट से हारी Team india, यह ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बनी स्टार
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 10:11 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई वुमन ने पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय वुमैंस को 9 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए थे जिसके जवाब में बेथ मूनी के 57 गेंदों में बनाए गए 89 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एलिसा हेली ने 23 गेंदों में 37 तो ताहिला मैकग्रा ने 29 गेंदों में 40 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले भारतीय महिलाओं ने बल्लेबाजों के मिले जुले प्रदर्शन से पांच विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। टीम को आखिरी ओवरों में ऋषा घोष के साथ दीप्ति शर्मा की जोरदार बल्लेबाजी का फायदा हुआ। दोनों ने आखिरी सात ओवरों में 85 रन बनाए और स्कोर 172 रन पर ला खड़ा किया। ऋषा ने 20 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 36 तो दीप्ति ने 15 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 36 रन बनाए।
A solid show with the bat from #TeamIndia! 💪💪
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 9, 2022
3⃣6⃣* for @Deepti_Sharma06
3⃣6⃣ for @13richaghosh
Cameos from @mandhana_smriti, @OfficialDevika, @TheShafaliVerma & captain @ImHarmanpreet
Over to our bowlers now! 👍👍 #INDvAUS
Scorecard 👉 https://t.co/bJbnxaQzAr pic.twitter.com/BlpoDyCVPe
टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही थी। ओपनिंग बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने आते ही ऑस्टे्रलियाई तेज गेंदबाज मेघन स्कट और किम गेरथ पर बड़े शॉट लगाए। शैफाली की विकेट तीसरे ओवर में गिरी तक तक भारतीय टीम 28 रन बना चुकी थी। शैफाली ने 10 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए थे। स्मृति 22 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाने में सफल रही। जेमिमा रोड्रिग्ज आज खाता नहीं खोल पाईं और शून्य पर ही आऊट हो गर्ईं।
15 overs gone, #TeamIndia 115/4@13richaghosh & @OfficialDevika are upping the ante & how! ⚡️ ⚡️
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 9, 2022
How many runs will India score in the last FIVE overs 🤔
Follow the match 👉 https://t.co/bJbnxaQzAr #INDvAUS pic.twitter.com/YBzBr0Jkac
टीम इंडिया को कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ मिला जिन्होंने 21 रन बनाए। लेकिन जब टीम को रन बनाने की जरूरत थी तब हरमनप्रीत का विकेट गिर गया। देविका वैध्या 25 रन बनाकर नाबाद रही लेकिन ऋषा और दीप्ति ने बड़े शॉट लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पेरी ने 10 रन देकर दो विकेट लिए जबकि किम गेरथ ने 27 रन देकर एक, एश£े ने 27रन देकर एक तो सुदरलैंड ने 21 रन देकर एक विकेट लिया।