ओलंपिक से पहले अभ्यास के लिए शनिवार को इटली जाएंगे भारतीय मुक्केबाज

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली : ओलंपिक में जगह बना चुके 9 मुक्केबाजों में से आठ मुक्केबाज अपने अभ्यास सहयोगियों के साथ शनिवार की सुबह इटली के लिये रवाना होंगे जहां वे 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकोम (51 किग्रा) ने खेल शुरू होने तक पुणे के सेना खेल संस्थान में ही अभ्यास करने का निर्णय किया है। 

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पांच पुरुष मुक्केबाज - अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष चौधरी (75 किग्रा), और सतीश कुमार (+91 किग्रा) के साथ पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63 किग्रा) और स्ट्रैंड्जा मेमोरियल के रजत विजेता पूर्व दीपक कुमार (52 किग्रा) भी शिविर में हिस्सा लेंगे। 

टीम 10 जुलाई तक असीसी में रहेगी जहां से स्वदेश लौटेगी और फिर ओलंपिक खेल शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले तोक्यो रवाना होगी। मैरीकोम के अलावा जिन महिला मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है उनमें सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), और पूजा रानी (75 किग्रा) शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News