विराट कोहली, मीराबाई चानू को मिला खेल रत्न, हिमा दास समेत 20 खिलाडिय़ों को अर्जुन अवॉर्ड
punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 09:56 PM (IST)

जालंधर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जबकि भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और धाविका हिमा दास सहित 18 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में आयोजित समारोह में सभी की निगाहें कोहली पर टिकी थी जो सचिन तेंदुलकर (1997-98) और महेंद्र सिंह धोनी (2007) के बाद खेल रत्न हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले 2013 में अर्जुन पुरस्कार और पिछले साल पद्म श्री हासिल करने वाले कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, मां सरोज कोहली, भाई विकास और कोच राजकुमार शर्मा के साथ समारोह में पहुंचे थे। कोहली कार्यक्रम से पांच मिनट पहले पहुंचे और कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद चले गए।
Humbled to have received the Khel Ratna from our Honourable President. 🙌🏻 🇮🇳 #JaiHind https://t.co/w7tDaNVe8V
— Virat Kohli (@imVkohli) September 25, 2018
राष्ट्रपति ने इसके अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार भी प्रदान किये। द्रोणाचार्य पुरस्कारों को लेकर तब विवाद पैदा हो गया था जब तीरंदाजी कोच जीवनजोत सिंह का नाम पूर्व में अनुशासनहीनता के एक मामले के कारण इन पुरस्कारों की सूची से हटा दिया गया था। जीवनजोत ने विरोध में कोच पद से इस्तीफा भी दे दिया है। इस अवसर पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे। विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज कोहली पिछले तीन साल से बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। उन्हें इससे पहले 2016 और 2017 में भी इस पुरस्कार के लिये नामित किया गया था। कोहली ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 6147 रन और 211 वनडे में 9779 रन बनाये हैं।
A matter of great honour and pride for me to receive the prestigious #RajivGandhiKhelRatnaAward from the @rashtrapatibhvn. Thank you to my family, Vijay sir, @IndiaSports and all my well wishers pic.twitter.com/eNE1PaHxQU
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) September 25, 2018
चानू को पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में 48 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतने के कारण इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये चुना गया। उन्होंने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में भी सोने का तमगा जीता था लेकिन चोट के कारण एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पायी थी। चानू ने बाद में कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर में ही देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार मिलने से वह हैरान थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि करियर के शुरुआती दौर में ही मुझे खेल रत्न मिल जाएगा। यह मेरी जिंदगी का सबसे सुखद पल है। इससे मुझे कोहली जैसे खिलाड़ी के पास बैठने का मौका मिला। मैं अब फिट हूं और मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है।
Its a matter of great pride for me to receive the prestigious #ArjunaAward from honourable @rashtrapatibhvn. Would like to extend my thanks to my family, Deuta sir, @IndiaSports @afiindia
— Hima Das (@HimaDas8) September 25, 2018
and all my well wishers pic.twitter.com/kULNDeEdtx
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पदक और प्रशस्ति पत्र के अलावा 7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। अर्जुन, द्रोणाचार्य तथा ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को लघुप्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाडिय़ों में एथलीट नीरज चोपड़ा और हिमा दास आकर्षण का केंद्र रहे। विश्व जूनियर रिकार्डधारक चोपड़ा ने इस साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में सोने के तमगे जीते जबकि हिमा फिनलैंड में विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थी। उन्होंने 400 मीटर में यह उपलब्धि हासिल की। हिमा दास ने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। जब आपके प्रदर्शन को मान्यता मिलती है तो अच्छा लगता है। मैं बहुत खुश हूं।’’
Humbled and honoured to receive the prestigious #Arjunaaward from the honourable @PresidentofIndia Shri Ram Nath Kovind. I would like to extend my gracious thanks to my family, coach Sandeep sir, Subodh sir, the TTFI, @IndiaSports @Media_SAI @IndianOilcl
— Manika Batra (@manikabatra_TT) September 25, 2018
and all my well wishers pic.twitter.com/C5OaqdtzAR
अर्जुन पुरस्कार पाने वाले एक अन्य एथलीट जिन्सन जानसन ने कहा, ‘‘‘इस पुरस्कार से मुझे आगामी प्रतियोगिताओं विशेषकर ओलंपिक 2020 में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।’’ निशानेबाजों का अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वालों में फिर से दबदबा रहा। इस बार श्रेयसी सिंह, राही सरनोबत और अंकुर मित्तल को यह पुरस्कार मिला। गोल्फर शुभंकर शर्मा और युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को भी राष्ट्रपति ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।
No better feeling than this - proud, humble and honoured to received the Arjuna Award from the honourable President of India - this is for my teammates, coaches, loved ones and @TheHockeyIndia fans! pic.twitter.com/Ita9ZDTY1E
— Manpreet Singh (@manpreetpawar07) September 25, 2018
श्रेयसी ने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें ओलंपिक में पदक जीतकर खेल रत्न हासिल करने के लिये प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस अनुभव को बयां नहीं किया जा सकता। मैं ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारियों में लगी हुई हूं। इस पुरस्कार के बाद निश्चित तौर पर मेरा लक्ष्य खेल रत्न हासिल करना है जिसके लिये मुझे ओलंपिक पदक जीतना होगा। अर्जुन पुरस्कार से लक्ष्य हासिल करने के लिये प्रोत्साहन मिला है।’’
#PresidentKovind confers Arjuna Award 2018 upon Ms Shreyasi Singh for her outstanding achievements in Shooting.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 25, 2018
•Bronze Medal in CWG 2018
•Individual Silver in Commonwealth Shooting Championship 2017
•Team Gold in Asian shotgun Championship 2016
•Silver in CWG 2014 pic.twitter.com/jyDIz4Ornu
महिला क्रिकेटर स्मृति मंदाना भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर होने के कारण समारोह में भाग नहीं ले पायी। टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी चीन में एटीपी टूर्नामेंट में खेलने के कारण पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंच सके।
पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार: विराट कोहली और मीराबाई चानू।
अर्जुन पुरस्कार: नीरज चोपड़ा, जिन्सन जॉनसन और हिमा दास (एथलेटिक्स); एन सिक्की रेड्डी (बैडमिंटन); सतीश कुमार (मुक्केबाजी); स्मृति मंदाना (क्रिकेट); शुभंकर शर्मा (गोल्फ); मनप्रीत सिंह, सविता (हॉकी); रवि राठौड़ (पोलो); राही सरनोबत, अंकुर मित्तल, श्रेयसी सिंह (निशानेबाजी); मनिका बत्रा, जी सथियान (टेबल टेनिस); रोहन बोपन्ना (टेनिस); सुमित (कुश्ती); पूजा काडिया (वुशु); अंकुर धामा (पैरा-एथलेटिक्स); मनोज सरकार (पैरा-बैडमिंटन)।
द्रोणाचार्य पुरस्कार: सी ए कुट्टप्पा (मुक्केबाजी); विजय शर्मा (भारोत्तोलन); ए श्रीनिवास राव (टेबल टेनिस); सुखदेव सिंह पन्नू (एथलेटिक्स); क्लेरेंस लोबो (हॉकी, आजीवन); तारक सिन्हा (क्रिकेट, आजीवन); जीवन कुमार शर्मा (जूडो, आजीवन); वी आर बीडु (एथलेटिक्स, आजीवन)।
ध्यान चंद पुरस्कार: सत्यदेव प्रसाद (तीरंदाजी); भरत कुमार छेत्री (हॉकी); बॉबी अलॉयसियस (एथलेटिक्स); चौगले दादू दत्तात्रेय (कुश्ती)।
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार : उदीयमान और युवा प्रतिभा पहचान और प्रोत्साहन - राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से खेल प्रोत्साहन - जेएसडब्ल्यू स्पोट््र्स
विकास के लिए खेल - ईशा आउटरीच
मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2017-18 : गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर।
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, 2018 में कंपनियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया जबकि अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को एमएकेए ट्रॉफी, 10 लाख रुपये का पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।