भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 09:11 AM (IST)
मुंबई: मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की बुधवार को घोषणा कर दी। नायर ने भारत का तीन वनडे में प्रतिनिधित्व किया था। 36 वर्षीय नायर ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है और वह प्यार तथा समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं।
भारत का केवल तीन वनडे में प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उनका प्रथम श्रेणी में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा था। नायर ने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.62 के औसत से 5749 रन बनाये जिसमें 13 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 31.47 के औसत से 173 विकेट लिए थे जिसमें छह बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज नायर ने 99 लिस्ट ए मैचों में 2145 रन बनने के अलावा 79 विकेट लिए।