IND vs SL : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर को हुआ कोरोना, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा T20 स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 04:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया। कृणाल सोमवार को पॉजिटिव पाये गए जिन्हें पृथकवास पर रखा गया है। पूरी टीम की आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा  ,‘‘ भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब एक दिन के लिये आगे बढा दिया गया है। अब यह 28 जुलाई को होगा।''

उन्होंने कहा ,‘‘ मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें कृणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे।'' पूरी टीम का आज आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया ताकि पता चल सके कि किसी और को भी संक्रमण तो नहीं है। शाह ने कहा ,‘‘ रिपोर्ट शाम को छह बजे तक आयेगी और अगर सभी नेगेटिव पाये जाते हैं तो बुधवार को मैच होगा। करीबी संपर्क में रहे आठ व्यक्तियों में अधिकांश खिलाड़ी हैं और पृथकवास में हैं। ''
PunjabKesari
मैच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होना है। अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे। भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था । यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे कृणाल पॉजिटिव कैसे हो गए। इससे पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये रवाना होना है । तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरुवार को खेला जायेगा।

 

 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News