भारतीय गोल्फर संधू दूसरे, राशिद पांचवें और मदप्पा नौंवे स्थान पर रहे

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 05:48 PM (IST)

तामसुई (चीनी ताइपे): भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू ने रविवार को यहां मरक्यूरिस ताईवान मास्टर्स के अंतिम दौर में अंत में डबल बोगी जिससे उन्हें संयुक्त दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। संधू और फिलीपींस के मिगुएल ताबुएना ने 72 का कार्ड खेला जिससे दोनों संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।

थाईलैंड के सूरादित योंगचारोनचाई ने अंतिम दौर में 70 का कार्ड खेलकर अपनी करियर की सबसे बड़ी इनामी राशि हासिल की। अन्य भारतीयों में राशिद खान 67 का कार्ड खेलकर संयुक्त पांचवें जबकि विराज मदप्पा 65 के कार्ड से संयुक्त नौवें स्थान पर रहे। इससे तीन भारतीय शीर्ष 10 में शामिल रहे। खालिन जोशी संयुक्त 19वें, एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त 37वें और चिराग कुमार संयुक्त 40वें स्थान पर रहे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News