भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने FIH प्रो लीग में पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया
punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 10:33 PM (IST)
भुवनेश्वर : अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पेनल्टी शूटआउट में निर्णायक गोल का शानदार बचाव किया जिससे भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को यहां एफआईएच प्रो लीग के बेहद रोमांचक मैच में स्पेन को हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं। भारत के लिए जरमनप्रीत सिंह (पहला मिनट) और अभिषेक (35वें मिनट) ने गोल दागे जबकि स्पेन के लिए जोस बास्टेरा (तीसरे) और बोर्जा लैकले (15वें) ने गोल किए।
पेनल्टी शूटआउट भी इस मुकाबले का रोमांच बना रहा क्योंकि दोनों टीमों 7-7 से बराबरी पर थीं । इसके बाद ललित कुमार उपाध्याय ने भारत को बढ़त दिलायी और दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेस के प्रयास पर शानदार बचाव कर टीम को जीत दिला दी। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को नीदरलैंड से होगा।