भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 2020 को चौथी रैंकिंग के साथ खत्म किया, महिला टीम नौवें पायदान पर

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 08:46 PM (IST)

लुसाने : कोविड-19 महामारी के कारण खेल के प्रभावित रहने के बीच भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों में 2020 को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में क्रमश: चौथे और नौवें स्थान के साथ खत्म किया। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को बेल्जियम की पुरुष टीम और महिलाओं में नीदरलैंड के विश्व रैंकिंग में शीर्ष रहने की पुष्टि की। इस साल जनवरी में एफआईएच ने विश्व रैंकिंग की गणना के लिए मैच-आधारित नयी प्रणाली की शुरुआत की थी।

साल की शुरुआत में एफआईएच प्रो लीग के मैचों के दौरान रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयी। एफआईएच द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सितंबर और नवंबर के बीच प्रतियोगिता की ‘संक्षिप्त लेकिन शानदार वापसी' के दौरान बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन की पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के बीच रैंकिंग में अंकों का आदान-प्रदान देखने को मिला। 

पुरुष टीमों की एफआईएच विश्व रैंकिंग में विश्व एवं यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम (2496.88 अंक) पहले, 2019 एफआईएच हॉकी प्रो लीग विजेता ऑस्ट्रेलिया (2385.70) दूसरे, नीदरलैंड (2257.96) तीसरे और भारत (2063.78) चौथे स्थान पर है। ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना (1967.39) पांचवें स्थान पर है, इसके बाद जर्मनी (1944.34), इंग्लैंड (1743.77), न्यूजीलैंड (1575.00), स्पेन (1559.22) और कनाडा (1417.37) की टीमें क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें पायदान पर हैं। 

महिलाओं में नीदरलैंड (2631.99 अंक) शीर्ष पर है जबकि अर्जेंटीना (2174.61) दूसरे और जर्मनी (2054.28) तीसरे स्थान पर हैं। जर्मनी ने सितंबर में बेल्जियम के खिलाफ अपने एफआईएच हॉकी प्रो लीग परिणामों के बाद एक स्थान का सुधार किया है। शीर्ष दस टीमों में ऑस्ट्रेलिया (2012.89) चौथे , इंग्लैंड (1952.74) पांचवें, न्यूजीलैंड (1818.98) छठे , स्पेन (1802.13) सातवें, आयरलैंड (1583.09) आठवें, भारत (1543.00) नौवें और चीन (1521.00) दसवें स्थान पर है। 
नननन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News