इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी 10 अक्टूबर से, 13 टीमें लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 09:58 PM (IST)

जालंधर : इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी का 36वां टूर्नामेंट 10 अक्टूबर से बल्र्टन पार्क स्थित सुरजीत हॉकी स्टेडियम में होगा। सुरजीत हॉकी सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि श्री गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर समर्पित इस टूर्नामेंट में देश की 13 हॉकी टीमें हिस्सा ले रही हैं। नॉक आउट दौर में पंजाब एंड सिंध बैंक, सीआरपीएफ, कैग नई दिल्ली और बीएसएफ जालंधर की टीमें शामिल होंगी।

लीग में प्रवेश करने वाली प्रमुख टीमों में पंजाब पुलिस, इंडियन रेलवे, ओएनजीसी, एयर इंडिया, इंडियन ऑयल तथा आरसी इलेवन शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही है। दस अक्टूबर से 19 अक्तूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला करेंगे। जबकि सांसद चौधरी संतोख सिंह, राणा गुरजीत सिंह, विधायक परगट सिंह, विधायक रजिंदर बेरी, विधायक सुशील रिंकू, विधायक अवतार हैनरी और विधायक लाडी शेरोवालिया मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होंगे।

डीसी शर्मा ने बताया कि हमेशा की तरह इस साल भी टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक इंडियन ऑयल है जबकि ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका और मार्कफैड सह संयोजक होंगे। इस प्रतियोगिता में मुख्य विजेता को पांच लाख 25 हजार रुपए का इनाम प्रवासी भारतीय गाखल ब्रदर्ज यूएसए द्वारा दिया जाएगा जबकि उपविजेता टीम को दो लाख 50 हजार रुपए दिए जाऐंगे।

बेस्ट प्लेयर अवार्ड प्राप्त करने वाले को 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दर्शकों को मारुति कार, दुबई का टूर और अन्य इनाम लकी ड्रा द्वारा दिए जाएंगे। जिला उपायुक्त ने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में राज्य के अलग-अलग स्कूलों तथा हॉकी अकादमियों के 550 जूनियर खिलाडिय़ों को हॉकी स्टिक और ट्रैक सूट दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News