Indian Open: अहलावत संयुक्त चौथे स्थान पर, पॉल को एक शॉट की बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 09:37 PM (IST)

गुरुग्राम: भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में शनिवार को यहां चार अंडर 68 का शानदार स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए। जर्मनी के यानिक पॉल ने खराब शुरुआत से उबर कर एक अंडर 71 का कार्ड खेला। वह अब भी एक शॉट की बढ़त से शीर्ष पर बने हुए हैं। 

अहलावत ने इस 20 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में 15 स्थान की लंबी छलांग लगाई। उन्होंने पहले दो दौर में 73 और 70 का स्कोर बनाया था। यह भारतीय खिलाड़ी डेनमार्क के थोर्बजोर्न ओलेसन (73, 72, 66) और स्पेन के जॉर्ज कैंपिलो (73 , 71, 67) के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर है। 

पुणे ओपन का खिताब जीतने वाला यह 26 वर्षीय खिलाड़ी पॉल से छह शॉट और जर्मनी के मार्सेल सिएम (67) से पांच शॉट पीछे हैं। सिएम से दो शॉट पीछे नीदरलैंड के गोल्फर जोस्ट लुइटन (70, 70, 68) हैं। भारत के हनी बैसोया (66, 74, 73) और अंगद चीमा (68, 71, 73) ने समान 73 का कार्ड खेलकर खुद को शीर्ष 10 में बनाए रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News