भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद विश्व चैंपियनशिप के पहले दौर में बाहर हुई

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 10:34 AM (IST)

दोहा: भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद का विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अभियान निराशाजनक रहा और वह शनिवार को यहां महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में इस सत्र का सबसे खराब समय 11.48 सेकेंड निकालकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। दुती हीट नंबर तीन में सातवें और 47 प्रतिभागियों के बीच 37वें स्थान पर रही और इस तरह से चैंपियनशिप से बाहर हो गई।

ओलंपिक 2012 की चैंपियन जमैका की शैली एन फ्रेजर प्रीस ने 10.80 सेकेंड और पिछली बार की रजत पदक विजेता आइवरी कोस्ट की मेरी जोस ता लु ने 10.85 सेकेंड का समय निकाला जिससे पता चलता है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भारतीय कितने पीछे हैं। दुती की हीट में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन एलेनी थाम्पसन (11.14 सेकेंड) पहले स्थान पर रही। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंतिम क्वालीफायर का समय 11.31 सेकेंड था और दुती इसे हासिल कर सकती थी लेकिन वह इससे काफी पीछे रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News