अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शैफाली वर्मा को मिली कप्तानी
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 01:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम का नेतृत्व भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा करेंगी। इसी के साथ ही अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय दूर टी20 श्रृंखला के लिए भी शेफाली को कप्तान बनाया है। आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का पहले संस्करण में 16 टीमें भाग लेंगी जो अगले साल 14-29 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होगा।
भारत को दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। प्रत्येक समूह की शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी, जहां टीमों को छह के दो समूहों में रखा जाएगा। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो 27 जनवरी को जेबी मार्क्स ओवल के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 29 जनवरी को इसी मैदान पर फाइनल मुकाबला होगा।
भारतीय टीम : शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव , मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

विजयवर्गीय बोले- भाजपा की दूसरी सूची देख कांग्रेस बेहोश हो गई है, कांग्रेस के बाद चुनाव लड़ने के लिए नेता ही नहीं