भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार हॉल आफ फेम ओपन से बाहर

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 04:25 PM (IST)

न्यूपोर्ट (अमेरिका): भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन एटीपी हॉल आफ फेम ओपन के दूसरे दौर में युगो हम्बर्ट से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए जिससे उनकी एकल रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। पिछले साल के उप विजेता रामकुमार को यहां क्वालीफायर्स में खेलना पड़ा था। उन्हें फ्रांस के चौथे वरीय और विश्व में नंबर 48 हम्बर्ट से 6-7(5) 0-6 से हार झेलनी पड़ी।

रामकुमार अभी विश्व में 134वें नंबर पर हैं लेकिन इस हार से उनके 181वें नंबर पर खिसकने की संभावना है। इस बीच लिएंडर पेस और न्यूजीलैंड के उनके साथी मार्कस डेनियल ने आस्ट्रेलिया के ल्यूक सेविले और मैक्स पुरसेल को 2-6 6-2 10-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उनका अगला मुकाबला मैथ्यू एबडेन और राबर्ट लिंडसडेट से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News