भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम को कतर से मिली हार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 02:15 PM (IST)

दोहा : भारत की अंडर-23 फुटबाल टीम मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही और उसे उज्बेकिस्तान में होने वाले एएफसी चैंपियनशिप क्वालीफायर्स से पहले अभ्यास मैच में सोमवार को यहां कतर से 0-1 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम का नए कोच डेरिक परेरा के पद संभालने के बाद यह पहला मैच था। भारत की शुरुआती एकादश में तीन खिलाड़ी इंडियन एरोज टीम से जुड़े थे जबकि धीरज सिंह मोइरंगथम, अनवर अली, राहुल केपी और कोमल थटाल दो साल पहले भारत की अंडर-17 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

भारत को शुरू में ही मौके मिले। मेहताब सिंह, कोमल और राहुल गोल करने की करीब पहुंचे लेकिन पहले हाफ में सबसे बढिय़ा मौका नरेंदर गहलौत के पास था जिन्होंने अपने शानदार हेडर से गेंद को गोल की तरफ बढ़ाया। कतर के गोलकीपर यजान नईम हुसैन ने हालांकि इसे बचा दिया। कतर ने पहले हाॅफ के समाप्त होने से कुछ देर पहले बढ़त हासिल की जब सलमीन आतिक के पास पर अमरो अब्देलफताह सुराग ने गोल किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल में सेंध लगाने की नाकाम कोशिश की। इस बीच परेरा ने कई बदलाव भी किए लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिला। रहीम अली के पास इंजुरी टाइम में बराबरी का गोल करने का बेहतरीन मौका था। गोल तब खाली था और उन्हें 12 गज की दूरी से गेंद जाली में डालनी थी लेकिन उन्होंने जल्दबाजी में शाट बाहर मार दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News