भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-1 से हराया

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 11:37 AM (IST)

डबलिन: भारतीय महिला हाॅकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आयरलैंड को केंटोर फित्जगेराल्ड अंडर 21 अंतरराष्ट्रीय चार देशों के हाकी टूर्नामेंट में 2.1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। लौरा फोले ने आयरलैंड को दसवें मिनट में बढत दिलाई। इसके बाद भारत के लिए तीसरे क्वार्टर में रीत (35वां) और चौथे में शर्मिला देवी (53वां) ने गोल दागे।

पहले दो क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रही भारतीय टीम ने ब्रेक के बाद मजबूत शुरूआत की। पहला गोल 35वें मिनट में रीत ने पेनल्टी कार्नर पर दागा। आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। सातवें मिनट के भीतर आयरलैंड को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर बिचू देवी ने शानदार तरीके से गोल बचाया। भारत के लिए विजई गोल 53वें मिनट में शर्मिला ने किया। भारत को अब सोमवार को स्काटलैंड से खेलना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News