भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में जीती पहली टी20 श्रृंखला
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:19 PM (IST)
 
            
            स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चौथे टी20 मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतकर नया इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। अंतिम मैच शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
भारत ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू और विदेशी धरती पर खेली गई प्रत्येक महिला टी-20 श्रृंखला में हारती रही थी। बुधवार की रात को खेले गए मैच में भारत की शानदार जीत में स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। राधा यादव (2/15), श्री चरणी (2/30) और दीप्ति शर्मा (1/29) ने मिलकर पांच विकेट लिए और मेजबान टीम को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा (32) और स्मृति मंधाना (31) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी। भारतीय टीम ने 17 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर 18 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा और इससे उसे यहां की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में मदद मिलेगी।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि हम यहां श्रृंखला जीतने में सफल रहे। जिस तरह से हमने इस श्रृंखला में प्रदर्शन किया उससे मुझे अपनी टीम पर गर्व है। लय हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था और जिस तरह से प्रत्येक खिलाड़ी में अपना योगदान दिया उससे मैं बहुत खुश हूं।' उन्होंने कहा, ‘'इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले हमने भारत में अभ्यास शिविर में भाग लिया था। हमने अपनी रणनीति पर काम किया था और यहां उस पर अच्छी तरह से अमल किया। हर किसी को अपनी भूमिका पता थी और उसी के अनुसार हमने खेला।'
भारत ने इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पहले मैच में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 97 रन से करारी शिकस्त दी थी और फिर ब्रिस्टल में 24 रन से जीत हासिल की जो इंग्लैंड की महिला टीम की सबसे छोटे प्रारूप में इस मैदान पर पहली पराजय थी। भारतीय टीम तीसरे मैच में पांच रन से हार गई थी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरूआत में ही दबाव में आ गई। भारतीय स्पिनरों राधा और दीप्ति ने पावरप्ले के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। चोटिल नैट साइवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रही टैमी ब्यूमोंट ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर पलटवार किया लेकिन राधा ने उनको लंबी पारी नहीं खेलने दी। इसके पांच गेंद बाद चरणी ने एलिस कैप्सी को पगबाधा आउट कर दिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 93 रन हो गया।
बल्लेबाजी में भारत ने अच्छी शुरुआत की। शेफाली ने आत्मविश्वास के साथ शॉर्ट पिच गेंद का सामना किया और छह चौके लगाए। मंधाना ने भी पांच चौके जड़कर उनका साथ दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 24) और हरमनप्रीत कौर (26) ने आठवें से 14वें ओवर के बीच बिना बाउंड्री के पारी को संभाला और आखिरकार भारत को जीत दिलाई। 
 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            