एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया
punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 10:59 PM (IST)

रोटरडम : भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एफआईएच प्रो लीग के दो चरण के मुकाबले के पहले मैच में अमरीका को 4-2 से हराया। डेनियली ग्रेगा ने अमेरिका को 28 मिनट में मैदानी गोल दागकर बढ़त दिलाई लेकिन भारत ने दीप ग्रेस एक्का (31वें मिनट), नवनीत कौर (32वें मिनट) और सोनिका (40वें मिनट) के 10 मिनट के भीतर तीन गोल की बदौलत 3-1 की बढ़त बना ली। अमेरिका ने 45वें मिनट में नताली कोनरथ के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से भारत की बढ़त को एक गोल तक सीमित किया।
वंदना कटारिया ने हालांकि दूसरे हाफ के 50वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत की बढ़त को 4-2 किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। दोनों टीम के बीच दूसरे चरण का मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। अर्जेन्टीना की टीम पहले ही 16 मैच में 42 अंक के साथ खिताब अपने नाम कर चुकी है। टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही भारतीय टीम 13 मैच में 27 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम