भारतीय महिला हाकी टीम ब्रिटेन से 1-3 से हारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:27 PM (IST)

मारलो (इंग्लैंड) : भारतीय महिला हाकी टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने यहां चौथे मैच में बुधवार को 1-3 से शिकस्त दी जो उसकी इंग्लैंड दौर में पहली हार है। ब्रिटेन ने हन्नाह मार्टिन (पांचवें मिनट) के गोल से शुरू में ही बढ़त हासिल कर ली लेकिन भारत की नेहा गोयल ने 18वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
चार्लोट वाटसन ने मध्यांतर से ठीक पहले 29वें मिनट में गोल करके ब्रिटेन को आगे किया जबकि जिसेली एंसली ने 50वें मिनट में तीसरा गोल दागा। इससे ब्रिटेन इस श्रृंखला में पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा। विश्व में नंबर नौ भारत ने अपने पहले मैच में 2-1 से जीत दर्ज की थी जबकि इसके बाद अगले दो मैच 1-1 और 0-0 से बराबर रहे थे। भारत और ब्रिटेन के बीच पांचवां और अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News