भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-1 से शानदार जीत दर्ज की
punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 11:14 PM (IST)
रांची : भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां झारखंड स्थित रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 के अपने दूसरे पूल-बी मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली। भारत के लिए संगीता कुमारी, उदिता और ब्यूटी डुंगडुंग ने गोल किए जबकि न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र गोल मेगन हल ने किया। अपने पहले मैच में शनिवार को अमेरिका के खिलाफ 0-1 की निराशाजनक हार के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के शुरुआती मिनट में गोल करके शानदार शुरुआत की।
For her brilliant all-round game tonight, Salima Tete was adjudged as the Player of the Match between India and New Zealand. #POTM #TeamIndia #FIHOlympicQualifiers #HockeyIndia #IndiaKaGame #EnRouteToParis@CMO_Odisha @FIH_Hockey @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI… pic.twitter.com/UmeBEACykx
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 14, 2024
नेहा ने सकर्ल में सलीमा टेटे के लिए शॉट सेट किया और सिमडेगा की प्रतिभाशाली खिलाड़ी संगीता कुमारी ने इसे शानदार फिनिशिंग टच दे दिया। हालांकि अगले ही मिनट में न्यूजीलैंड को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। इस बीच, भारत ने धैर्यपूर्वक अपने खेल को आगे बढ़ाया और न्यूजीलैंड की डिफेंस को कमजोर कर दिया। दोनों टीमों को अगले मिनटों में फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन इस बार न्यूजीलैंड को सफलता मिली और मेगन हल ने 9वें मिनट में गोल करके न्यूजीलैंड को मुकाबले में बराबरी दिला दी। इसके 4 मिनट बाद ही लालरेमसियामी ने सकर्ल में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर दिला दिया। इस बार बर्थडे गर्ल उदिता ने एक तेज-तररर शॉट के साथ इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।
भारत ने पहले क्वार्टर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 14वें मिनट में अपनी बढ़त 3-1 कर ली, जब झारखंड की दो खिलाड़यिों- सलीमा की मदद से ब्यूटी डुंगडुंग ने मेजबान टीम के लिए तीसरा गोल करने का काम किया। 3-1 की शानदार बढ़त ने भारत को दूसरे क्वाटर्र में आरामदायक स्थिति में ला दिया। हालांकि इस क्वाटर्र में कोई गोल नहीं हुआ और पहले 15 मिनट की तेज गति के बाद टीम की स्पीड थोड़ी धीमी हो गई। लेकिन ब्यूटी, सलीमा और दीपिका ने जोरदार शानदार दिखाकर खचाखच भरे घरेलू दर्शकों को सीटों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया।
Congratulations to Navneet on completing her 150th game for Team India tonight. #HockeyIndia #IndiaKaGame #EnRouteToParis @CMO_Odisha @FIH_Hockey @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI @HemantSorenJMM pic.twitter.com/LcZTHmrS2Z
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 14, 2024
न्यूजीलैंड की टीम फिर मुकाबले में नई रणनीति और जोश के साथ उतरी। कीवी टीम को इस क्वार्टर में कुछ पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिले,वे भारत की डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाई। भारतीय कप्तान सविता ने भी पेनल्टी कॉर्नर पर न्यूजीलैंड को स्कोर करने से रोके रखा और कुछ शानदार बचाव किए। इसके बाद निशा भी शानदार खेल दिखाया। इसके बाद भारत ने भी अगले मिनटों में कुछ मौके बनाए लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी। भारत ने अपने मजबूत डिफेंस के दम 3-1 की बढ़त को बनाए रखा।
मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड की लगभग सभी शॉट को विफल कर दिया। हालांकि मैच के अंतिम मिनटों में न्यूजीलैंड ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत ने धैर्य बनाए रखते हुए इस मैच से तीन अंक हासिल किए। भारत को अब अपना अगला मुकाबला 16 जनवरी को इटली के खिलाफ खेलना है।