इंडोनेशिया में फुटबाल प्रशंसकों ने स्टेडियम की 335 सीटें तोड़ीं, चार गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 07:56 PM (IST)

पालेमबैंग (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के नाराज फुटबाल प्रशंसकों ने अगले महीने एशियाई खेलों की मेजबानी करने वाले स्टेडियम की प्लास्टिक की सीटें तोड़ डाली और इसे स्टेडियम की पिच पर फेंक दिया। श्रीविजया एफसी और अरेमा एफसी के बीच बीते दिन हुए मैच में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब प्रशंसकों ने सुमात्रा द्वीप के पालेमबैंग के गेलोरा श्रीविजय स्टेडियम में सीटे उखाडऩी शुरू कर दी। तस्वीरों में दिखाया गया कि कई रंगों की कुर्सियां मैदान के किनारे पर पड़़ी हैं। मैदान के चारों तरफ एथलेटिक्स ट्रैक भी है।
PunjabKesari
स्टेडियम के सुरक्षा निरीक्षक रुस्ली नावी ने बताया कि 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले खेलों के लिए स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया है और कल हुई घटना में लगभग 335 सीटों को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि इनमें से आधी सीटों को बदलना होगा और इन्हें इंडोनेशिया के बाहर से मंगाना पड़ेगा। पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। श्रीविजया के प्रशंसकों ने यह ङ्क्षहसा उस समय शुरू की जब मेजबान टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। किसी को हालांकि इस घटना में चोट नहीं पहुंची।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News