INDvSA: रबाडा की तूफानी गेंदबाजी के आगे पस्त हुए धवन, पहले टूटा बल्ला फिर गंवाया विकेट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 09:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेल रहा है। मैच के दौरान कागिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी देखने को मिली और उन्होंने पहले 2 ओवर में मात्र 2 रन दिए। रबाडा की गेंद के आगे शिखर धवन का बल्ला का तक टूट गया और बल्ले के टुकड़े मैदान में बिखर गए। लेकिन रबाडा यही नहीं रुके और धवन को आउट करने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली। 

PunjabKesari

चौथा ओवर रबाडा डाल रहे थे और आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर धवन उतरे और इस दौरान रबाडा ने 146 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से गेंद फैंकी तो धवन के बल्ले का नीचे वाले हिस्सा टूट गया और लकड़ी के कुछ हिस्से मैदान में फैल गए। हालांकि जबरदस्त गेंद के बाद भी रबाडा के हाथ सफलता नहीं लगी और वह विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। 

PunjabKesari

इसके बाद छठे ओवर में रबाडा गेंदबाजी करने उतरे तो उन्होंने पहली ही गेंद पर धवन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि रबाडा की इस विकेट में क्विंटन डी काॅक का भी योगदान रहा जिन्होंने धवन का कैच पकड़ा। धवन की पारी कुछ खास नहीं थी और वह 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से मात्र 8 रन ही बना पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News