Team india ने पहली बार में ही जीता U19 Women T20 World Cup, इंगलैंड को फाइनल में हराया

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 07:39 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय महिलाओं ने पहली बार हो रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 को जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला इंगलैंड के खिलाफ था लेकिन इंगलैंड पहले खेलते हुए महज 68 रन पर ऑलआऊट हो गई। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने सौम्या तिवारी की उम्दा पारी की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली।

पहले खेलने उतरी इंगलैंड की शुरूआत ही खराब रही थी। वेस्ट बंगाल की तितास साधु ने शुरूआती ओवरों में ही लिबर्टी हीप की विकेट ले ली थी। स्कोर अभी 15 तक पहुंचा था कि अर्चना देवी ने फियोना हौलेंड को बोल्ड कर दिया। मध्यक्रम में मैकडोनाल्ड गे ने 24 गेंदों में 19 तो एलेक्सा स्टोनहाऊस ने 25 गेंदों में 11 रन बनाए। अंत के ओवरों में सोफिया ने 11 रन बनाए लेकिन स्कोर 68 से आगे बढ़ नहीं पाया।

 

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। तितास साधु ने जहां 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अर्चना देवी ने 17 रन देकर दो, पर्शवी चोपड़ा ने 13 रन देकर 2, मन्नत कश्यप ने 13 रन देकर एक, शैफाली वर्मा ने 16 रन देकर 1 तो सोनम यादव ने 3 रन देकर एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी खराब रही। शैफाली वर्मा 15 तो श्वेता सहरावत 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। लेकिन सौम्या तिवारी और त्रिशा ने एक छोर संभालकर स्कोर आगे बढ़ाना जारी रखा और भारत को जीत दिला दी।


इन्होंने बनाया देश को चैम्पियन

शैफाली वर्मा (कप्तान) : सीरीज में कमाल का प्रदर्शन रहा। 7 मैचों मे ं172 रन बनाए। गेंदबाजी से प्रभावित किया। पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच (ऑस्ट्रेलिया से) गंवाया। 

श्वेता सेहरावत : टीम इंडिया की ओपनर ने हर बार अच्छी शुरूआत दी। वह 7 मैचों में 299 रन बनाकर टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही। अच्छी बात यह रही कि उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले।

पार्शवी चोपड़ा : चोपड़ा की गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया। उन्होंने छह मैचों में 11 विकेट लिए। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पांच रन देकर चार विकेट लेना रही। वह टूर्नामेंट की दूसरी लीडिंग विकेटटेकर बनीं। 

मन्नत कश्यप : पटियाला की स्पिनर मन्नत ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट लिए।

 

ऐसे विश्व कप जीती टीम इंडिया

पहला मैच : बनाम साऊथ अफ्रीका, 7 विकेट  से जीते
दूसरा मैच : बनाम यूएई, 122 रन से जीते
तीसरा मैच : बनाम स्कॉटलैंड, 83 रन से जीते
सुपर-6 : बनाम ऑस्ट्रेलिया, 7 विकेट से हारे
सुपर-6 : बनाम श्रीलंका, 7 विकेट से जीते
सैमीफाइनल : बनाम न्यूजीलैंड, 8 विकेट से जीते
फाइनल : बनाम इंगलैंड, 0 विकेट से जीते

 

टूर्नामेंट के आंकड़े

सर्वाधिक रन : श्वेता सहरावत, भारत 292 रन
उच्चतम स्कोर : ग्रेस स्क्रीवेंस, इंग्लैंड बनाम आयरलैंड 93 रन
सर्वाधिक अद्र्धशतक : श्वेता सहरावत और ग्रेस स्क्रीवेंस 3-3
सबसे ज्यादा छक्के : शोरना एक्टर, शैफाली वर्मा, ग्रेस स्क्रीवेंस 6-6 
सर्वाधिक चौके : श्वेता सहरावत 49
सर्वाधिक विकेट : मैगी क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया 12
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : ऐली एंडरसन बनाम विंडीज, 5/12

 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव 

इंग्लैंड : ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, निआह फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल, डेविना सारा टी पेरिन/रियाना मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, मैडी ग्रेस वार्ड (विकेटकीपर), सोफिया स्मेल, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News