अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने से भारतीय युवा मुक्केबाजों को आगे बढ़ने में मदद मिली: कमर

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय महिला मुक्केबाजी कोच मोहम्मद अली कमर का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने से भारत के युवा मुक्केबाजों को एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर बनने में मदद मिली। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले मुक्केबाज कमर ने कहा, ‘अब युवा मुक्केबाजों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिलता है और वे इन टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में कई नए मुक्केबाज उभर कर सामने आए हैं।'

कमर ने कहा कि भारतीय मुक्केबाजी प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि तोक्यो खेलों के लिए और अधिक मुक्केबाज क्वालीफाई करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि तोक्यो ओलंपिक में अधिक मुक्केबाज जगह बनाएंगे। हमने विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए हमें इस साल ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News